सीआईएसएफ ने कोरोना प्रभावितों को खाद्य सामग्री बांटी
हरिद्वार। कोरोना वायरस आज लगभग पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है । इसी संदर्भ में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बीएचईएल परिसर स्थित रानीपुर इकाई द्वारा कोरोना वायरस की आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों की सहायतार्थ खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। केऔसुब इकाई, भेल हरिद्वार के कमांडेन्ट टी  एस  रावत ने सीआईएसएफ द्वारा अंगीकृत की गई शिवालिक नगर की निर्मल बस्ती के 185 निर्धन परिवारों को यह पैकेट प्रदान किए।  


 टी एस रावत ने सभी उपस्थित बस्ती वासियों से इस विपदा की घड़ी में धैर्य से काम लेने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का अनुसरण करने की अपील की। खाद्य सामग्री के हर पैकेट में 10 किलोग्राम आटा, 5 किलोग्राम चावल एवं 01 लीटर रिफाइन्ड तेल आदि शामिल थे। इस जन उपयोगी कार्य के लिए केऔसुब के अधिकारियों एवं बल के अन्य सदस्यों ने स्वेच्छा से दान कर धनराशि एकत्रित की।